♦इस खबर को आगे शेयर जरूर करें ♦

ठियोग व बलसन के बलग एकादश मेला संपन्न

ठियोग व बलसन के बलग में आज एकादशी मेले का समापन समारोह के मुख्य अतिथि मनीशा चौहान ने शिरकत की बलग एकादश मेला कमेटी ने डोल नगाड़ों फूल मालाओं से मुख्य अतिथि का स्वागत किया मेले में जो भी खेल व गेम में खिलाड़ियों ने बढ़ चढ़कर भाग लिया जिसमें की रस्सी में महिला वर्ग ने भी भाग लिया और जो हिमाचल प्रदेश में कई जिलों में खेले जाने वाली गेम डोठा उसका भी मेले में आए जनता ने और खिलाड़ियों ने खूब आनंद लिया और यह गेम अंतरराष्ट्रीय स्तर पर खेली जाती है पांडवों की नगरी कहीं जाने वाली जगह बलग एकादश में भी ये गेम खेली गई पांडवों और कौरवों के समय से ये खेल खेला जाता है ये एकादश मेला आदि काल से लग रहा है जब वहां के कारदार व पुजारी से बातचीत की और इस मंदिर में विराजमान देवता के वारे पुछा गया कारदार व पुजारी ने जब पांडवो का वनवास के समय बलग से आना या जान हुआ था रात का जो भी कार्यक्रम एकादशी बलक में हुआ उसमें भी कलाकारों ने जनता का मनोरंजन किया वह अच्छी प्रस्तुति पेश की जो गेम यहां पर खेली गई उसकी गेम का नाम डोठा था और फाइनल में जो टीम विजेता रही उसको पजास हजार‌ के धन राशी ईनाम‌ के तौर पर दी गई व दुसरे स्थान पर रही टीम को पचीस हजार रूपए की धन राशी ईनाम‌ के तौर पर दी गई इस डोठा खेल देखने के लिए जिला सोलन व जिला सिरमौर जिला शिमला के लोगों ने आनंद लिया बलग के लगते ये
जिले हैं इन्हीं जिलों में ये गेम खेली जाती है मुख्य अतिथि मनीशा चौहान ने भी फाइनल मुकाबले में दोनों पक्षों की टीमों के खिलाड़ी से परिचय किया खेल खेलने को प्रोत्साहित किया मनीशा चौहान ने बलग एकादश में आए लोगों का व बलग‌ एकादश मेला‌ कमेटी वा काजी कलसी का‌ धन्यवाद किया मनीशा चौहान ने मेला‌ कमेटी व स्कूल के भवन को पजास‌ हजार व पजास हजार रुपए धन राशी दी उसके बावजूद बलग मंदिर को पांच लाख रुपए की राशि दी महिला मंडल को इकीस हजार रूपए की दी जो टीमें सेमीफाइनल व फाइनल में पहुंचे उन्हें भी इकीस हजार रुपए धन राशी सभी टीमों को दी अंत में मनीशा चौहान ने कहा की की कीसी का बच्चों गलत रास्ते में जा रहा है यदि कोई भी व्यक्ति आप के घर आता है वोलता है कि आप का वचचा गलत कर रहा है तो उसको गलत मत वोलना वो आपका शुभ चिंतक है

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें


जवाब जरूर दे 

आप अपने सहर के वर्तमान बिधायक के कार्यों से कितना संतुष्ट है ?

View Results

Loading ... Loading ...


Related Articles