♦इस खबर को आगे शेयर जरूर करें ♦

देहा उप तहसील के देवठी पंचायत में बस ना आने से जनता परेशान

देहा उप तहसील के बलसन क्षेत्र में अभी भी सड़कों के हालात ठीक नहीं है हिमाचल प्रदेश में आपदा आए पांच महीने हो गए हैं परन्तु सड़कें अभी भी बड़े वहान के नहीं खुल पाई सरकार के मंत्री आते हैं और सीधे चौपाल नेरवा कुपवी जाते है जब की चौपाल विधानसभा क्षेत्र में ही देहा बलसन आता है अभी भी देहा बलसन के देवठी पंचायत में हिमाचल पथ परिवहन निगम की बस सड़क ठीक ना होने से पिछले चार-पांच महीने से फंसी हुई है चौपाल विधानसभा क्षेत्र में हिमाचल सरकार के मंत्री ने क ई दौरे कर दिया है जिसमें की सरकार का एक मंत्री आपदा के समय बलसन क्षेत्र में रुके हैं जो लोग निर्माण विभाग के मंत्री विक्रमादित्य रुकें और जनता की समस्या सुनी और कहा कि आप समस्या को जल्दी पूरा किया जाएगा हिमाचल प्रदेश सरकार को मालूम नहीं होगा कि जहां बस फंसी है सरकार का भी नुकसान हो रहा है जनता का भी नुकसान हो रहा है बस की सुविधा उपलब्ध ना हो ने से जनता परेशान हैं जहां पर बस फंसी है उस सड़क का नाम धारकालना है जिससे की एक दो ठेकेदार ही काम कर रहा है जबकि चार पांच ठेकेदार को काम देना चाहिए नहीं तो अभी सर्दी आ रही है यद्यपि दिसंबर में बर्फ गिर तो जनता का कहना है फिर बस मार्च से पहले नहीं निकल सकती जो देवठी पंचायत में आता ये बस वटेवडी में फंसी है सरकार भी बलसन की जनता के साथ सौतेला व्यवहार कर रही है जनता का कहना है क्योंकि जो चौपाल विधानसभा क्षेत्र से चुनाव जीत है वो विधायक वलवीर वर्मा भारतीय जनता पार्टी का है हिमाचल प्रदेश में आपदा आने सड़को काभी नुकसान हुआ है पर बहुत कम जगह में सरकार की बसें सड़क वद होने से फंसी हुई है देवठी पंचायत में दो सड़कें हैं जिसमें सरकार की आज कल कोई बस नहीं आ रही है

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें


जवाब जरूर दे 

आप अपने सहर के वर्तमान बिधायक के कार्यों से कितना संतुष्ट है ?

View Results

Loading ... Loading ...


Related Articles