♦इस खबर को आगे शेयर जरूर करें ♦

हिमाचल प्रदेश में बारिश से किसने बागवानों को राहत

हिमाचल प्रदेश में कि बारिश से किसने बागवानों को राहत मिली जबकि 7 महीने के बाद बारिश हुई यदि बारिश ना होती तो किसान बागवान और पशु पक्षी सभी को काफी दिक्कत का सामना करना पड़ रहा था अभी भी बारिश काफी कम हुई है यह तो ना के बराबर है फिर भी 7 महीना से बारिश नहीं हो रही थी उसमें यदि अभी बारिश हुई है तो राहत की सास पशु पक्षी बागवान किस को मिली है यदि बारिश ना होती तो पानी की सोर्स सूख गए थे और आने वाले समय में पानी का काफी संकट आ सकता था पूरे हिमाचल प्रदेश में आज जननी की घटना हर जिलों में आपको देखने को मिले जिसके कारण हिमाचल को आग लगने से काफी नुकसान हुआ है जिस्म की जंगलों के जंगल खाली हो गए अब पशु पक्षी जीते जी आज में समा गए इतना ही नहीं जंगल में हजारों पेड़ जो नए जम रहे थे वह भी नष्ट हो गए आने वाली पीढ़ी को इसका नुकसान भुगतना पड़ेगा यदि बारिश ना होती जंगलों में आए दिन आज हर दिशा में लग रही थी जहां भी जिस भी तरफ आपकी नजर जाति उधर ही से आज की लपटे वह दुआ नजर आता इस बारिश ने आज को बुझाने में काफी मदद साबित हुई है जिससे कि तापमान में भी गिरावट आई है यदि बारिश ना होती तो दिन प्रतिदिन तापमान भी बढ़ता जा रहा था कुछ तो गर्मी का असर भी था और आग लगने से भी तापमान में काफी बढ़ोतरी होती थी मौसम विभाग ने कहा है कि आने वाले दिनों में बारिश अवश्य 27 से लेकर 30 तारीख तक बारिश दोबारा हो सकती है यह बारिश ने प्री मानसून के दस्तक दे दिए हैं ऐसा लगता है बागवान और किसान काफी परेशान है बागवानों के बगीचों में साइज सब का नहीं बन रहा है और पौधे भी सुख रहे हैं और किसने की फसलों की बिजाई भी नहीं की जा रही है और जमीन में नमी न होने के कारण किसान काफी परेशान है

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें


जवाब जरूर दे 

आप अपने सहर के वर्तमान बिधायक के कार्यों से कितना संतुष्ट है ?

View Results

Loading ... Loading ...


Related Articles