♦इस खबर को आगे शेयर जरूर करें ♦

गौ सदन वलघार सैंज के पद अधिकारीयों से सीधी बातचीत

गौ सदन वलघार सैंज में आज वहां के कमेटी के सदस्य और वहां के वर्कर से बातचीत करने का समय मीला जो कि पिछले साल से चल रहा है वहां के कमेटी के सदस्य और समाज सेवी दिलीप सुमन से बातचीत की दलीप सुमन ने कहा की यहां पर तीन सौ पशु है जो की पिछली साल से अधिक है यहां पर इस साल जनता के सहयोग से व कमेटी सहयोग से तीन गोशाला का निर्माण किया गया है जिसमें दो मे गोशाला और‌ घास के लिए बनाई है दलीप सुमन ने कहा की इस कमेटी में चौपाल विधानसभा क्षेत्र के विधायक वलवीर वर्मा भी सदस्य है उनके अकथक प्रयास से ये गौ सदन पिछले साल से चलाया गया है दलीप सुमन का कहना है कि कमेटी ने यहां पर डाक्टर भी रखा है जो की पशुओं की देख रेख करे पशु को कोई विमार ना हो यद्यपि पशु वीमार होते हैं डाक्टर दवाई लिखता‌ है कमेटी के सदस्य दवाई लाते है पशु का इलाज किया जाता है पशुपालन विभाग के अधिकारी भी कभी कभी आते थे इसलिए कमेटी ने डाक्टर रखा दलीप सुमन ने कहा है गौ सदन में घास व चारे भरपूर पशु को दिया जाता है सरकार की ओर से जो पर पशु जो राशि दी जाती है वो राशी समय समय पर मिलती है जो लोग इस गौ सदन से जुड़े है वो लोग यहां पर हर तरह का संयोग करते हैं जनता का वहुत ज्यादा संयोग करती‌ है पिछले साल गौ सदन में भागवत कथा की‌ गई उस समय इस गौ सदन की कमेटी ने यहां निर्णय लिया गया था जो वेटी गरीब घर से या माता पिता नहीं है उसका कन्या दान यहां से कमेटी के लोग करेंगे कमेटी के सदस्य दलीप सुमन ने कहा गौ सदन में जो भी कभी होगी उसे कमेटी वा जनता के सहयोग से पूरा किया जाएगा

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें


जवाब जरूर दे 

आप अपने सहर के वर्तमान बिधायक के कार्यों से कितना संतुष्ट है ?

View Results

Loading ... Loading ...


Related Articles