उप तहसील देहा के वलघार पंचायत के वलघार में ठेकेदार ने सड़क कटींग की मिट्टी डंपिंग से परेशान
उप तहसील देहा के वलघार पंचायत के वलघार की जनता लोकनिर्माण विभाग की कार्य प्रणाली से परीशान जो ठेकेदार को वलघार में लोकनिर्माण विभाग जो सड़क की कटींग का डंपिंग स्थान दिया है उसे वलघार गांव की जनता ने सवाल उठाए वलघार पंचायत के उप प्रधान ने कहा की यहां के ग्रामीण के साथ गलत हो रहा है छैला से सैंज में सड़क चौड़ा करने का कार्य शुरू हैं ये सड़क ठीयोग विधानसभा में आती है उस कि सड़क का सार मलुआ जो की वलघार में गिराया जा रहा है जो चौपाल विधानसभा क्षेत्र में आता है जिस से वहां के लोगों के जहां पशु का चरान था वहां मीठी डाली जा रही है लोगो का कहना है कि हम अब पशु को कहा ले जाए हमारे पास यही जंगल था जहां हम सदियों से पशु चरते
थे अब इस जंगल में हमें जो डिडी मिलती है जो सरकार घर लगाने को पेड़ मिलते वो भी इसी जंगल में मिलेंगे ठेकेदार ने वाह पर इस कदर मीठी डाली हैं यदि बरसात की तहर सर्दी मे वारिश
होती हैं तो हमारा पूरा जंगल नष्ट होगा और छैला चौपाल की सड़क भी खराव होगी सड़क में मिट्टी के ढेर 30 से 35 फुट ऊंची चोटी वनी है वारिश होगी तो सड़क भी अवश्य खराब होगी ग्रामीण का कहना है कि हम श्मशानघाट को सड़क ले जा रहे थे नहीं ले जा सके जब हमने मशीन लगाई और फारेस्ट वाले आ गए और सड़क नहीं वन पाई फारेस्ट ने कहा कि बहुत पेड़ लगते हैं ग्रामीण ने कहा की तीन चार पेड़ लगते थे आज मीठी डाली गई तो वहां पर काफी पेड़ ढेमीज हो चुके है और छोटे पेड़ तो सैकड़ों दब गए हैं भीर आज कहा है वो फारेस्ट के अधिकारी लोग लोकनिर्माण विभाग व ठेकेदार मनमानी कर रहे हैं अब मलुआ दुसरी जहगा डाला जा रहा है वो भी वलघार पंचायत में ही है जहां डाला जा रहा है वो भी सरकारी लैड बताई जा रही है अब फारेस्ट के अधिकारी कहा है वलघार के ग्रामीण लोग पुछते ह